India News (इंडिया न्यूज),Britain:ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री को अपने व्हाट्सएप संदेश के कारण अपना पद गंवाना पड़ा है। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने स्वास्थ्य मंत्री एंड्रयू ग्वेने को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें सत्तारूढ़ लेबर पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसके बाद निलंबित मंत्री ने कहा कि उनके संदेश को गलत समझा गया। इसके साथ ही उन्होंने संदेश के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।
यहूदी विरोधी पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एंड्रयू ग्वेने की पोस्ट यहूदी विरोधी थी। इसके अलावा उनके कई ऐसे संदेश थे जो भड़काऊ और यहूदी विरोधी थे। जिसका विरोध किया गया। मंत्री के पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने यह सख्त कदम उठाया है। बर्खास्त होने के बाद एंड्रयू ग्वेने ने मांगी माफी मंत्री के बर्खास्त होने के बाद उनका बयान भी सामने आया है।
मांगी माफी
ग्वेने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे अपनी गलत टिप्पणियों पर गहरा अफसोस है और मैंने जो भी गलत किया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। पीएम और पार्टी ने जो फैसला लिया है, उससे मैं पूरी तरह वाकिफ हूं। हालांकि मुझे निलंबित किए जाने का बेहद दुख है, लेकिन मैं उनका हर संभव तरीके से समर्थन करूंगा।
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- पार्टी प्रवक्ता
एंड्रयू ग्वेने को पार्टी और मंत्री पद दोनों से निलंबित कर दिया गया है। लेबर प्रवक्ता ने कहा कि वॉट्सऐप ग्रुप में की गई टिप्पणियों की लेबर पार्टी के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ काम करने वाले किसी भी नेता को बख्शा नहीं जाएगा। अगर भविष्य में कोई नेता ऐसा करता है तो पार्टी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी।
प्रशांत भूषण का केजरीवाल पर हमला, बोले-‘शीशमहल बनवाया, लग्जरी कार में घुमने लगे…’