India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाक के नेता से लेकर आम आदमी तक सब जंग के खौफ में हैं। वहीं भारत ने हमले के बाद से कई ऐसे फैसले किए हैं जो पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा हैं। पाक के बड़े-बड़े नेता समेत पीएम बोल चुके हैं कि जंग होगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इन सब के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और पीएम मोदी के दोस्त पुतिन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग पाकिस्तान के पीएम का खूब मजाक बना रहे हैं।
SCO शिखर सम्मेलन का है वीडियो
यह वीडियो 2022 शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की है। जिसका मेजबानी उज्बेकिस्तान ने किया था। बता दें SCO के सदस्यों में पाकिस्तान भी शामिल है। सम्मेलन प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ वहां से उज्बेकिस्तान में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई थी। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है।
वायरल हो रहा है वीडियो
हुआ ये कि जब शाहबाज शरीफ रूसी राष्ट्रपति के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तो वो अपने कानों में हेडफोन नहीं लगा पा रहे थे। वो बार-बार अपने कान में लगे डिवाइस को ठीक करने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान उनके शरीर का पोस्चर भी बिगड़ता रहा, जो ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए अजीब माना जाता है। शाहबाज शरीफ को एक साधारण हेडफोन से जूझता देख व्लादिमीर पुतिन भी एक पल के लिए मुस्कुराना बंद नहीं कर पाए। वो अपने हेडफोन को ठीक से लगाए हुए आराम से पाकिस्तानी पीएम को देख रहे थे। वीडियो में उनकी हल्की हंसी भी सुनी जा सकती है।
हंसी नहीं रोक पाए पुतिन
वायरल वीडियो में शाहबाज शरीफ हेडफोन कान में लगाते दिख रहे हैं, लेकिन यह उनके कान में फिट नहीं हुआ। यह बार-बार गिरता रहा। बार-बार कोशिश करने के बाद जब शाहबाज शरीफ को लगा कि वह हेडफोन नहीं लगा पाएंगे तो उन्होंने हार मान ली और किसी को मदद के लिए बुलाया। उन्होंने कहा, “कोई आकर हेडफोन लगा दे।” इसी बीच एक व्यक्ति आता है और शाहबाज के कान में हेडफोन लगा देता है। लेकिन कुछ मिनट बात करने के बाद हेडफोन फिर से उनके कान से गिर जाता है। इसे देखकर पुतिन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो में कैद यह पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
शहबाज शरीफ का ये वीडियो पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर वायरल हो रहा है। जिसपे लोग भर-भर के प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘और इनको कश्मीर चाहिए’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘और ये भारत को हराएंगे… ‘ एक और यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ईयरपीस संभल नहीं रहा है इंडियन आर्मी वार करेंगे तो ये संभाल लेंगे जोक ऑफ द कंट्री’।