India News (इंडिया न्यूज),Trump vs Musk:ट्रंप और एलन मस्क के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं।दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अब एक ऐसा काम किया है जिसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी और गहरी होती नजर आने लगी है।पूर्व अमेरिकी सरकार दक्षता प्रमुख (DOGE) एलन मस्क ने ट्रंप को लेकर सनसनीखेज दावा किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि एपस्टीन से जुड़ी गोपनीय फाइलों में ट्रंप का नाम मौजूद है और इसीलिए फाइलें सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं।
मस्क ने क्या कहा ?
मस्क ने लिखा, “अब बड़ा धमाका करने, बड़ा खुलासा करने का समय आ गया है…एपस्टीन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल है। यही वजह है कि यह फाइल अभी तक सामने नहीं आई है। इसे याद रखें, भविष्य में सच्चाई सामने आएगी।”
जेफरी एपस्टीन कौन हैं?
दरअसल, एपस्टीन की फाइल एक अमीर कारोबारी से जुड़ी है, जिस पर 2019 में नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। एपस्टीन के मामले की परतें तब खुलीं, जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की एक महिला सामने आई और उसने कई खुलासे किए।
जेफरी एपस्टीन को ट्रंप का करीबी दोस्त भी माना जाता है। हालांकि सार्वजनिक की गई फाइलों में ट्रंप का नाम नहीं था। हालांकि ट्रंप और एपस्टीन के बीच कथित संबंधों को लेकर काफी समय से जांच चल रही है।
मस्क और ट्रंप के बीच बयान
हाल ही में एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही DOGE में विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर उनकी भूमिका भी खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि टैक्स बिल को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया है।
इसी विवाद के चलते मस्क ने पद छोड़ने का फैसला किया है। मस्क के पद छोड़ने के बाद से ही दोनों के बीच बयानों का दौर चल रहा है और अब मामला खुलकर सामने आ गया है।
गर्लफ्रेंड की खिड़की से नंगा कूदा आशिक, Video देख आंखों पर रख लेंगे हाथ, यूजर्स भी ले रहे जमकर मजे