India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Cyber Attack: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई साइबर हमले किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत पर करीब 15 लाख साइबर हमले किए थे, जिनमें से सिर्फ 150 हमले ही सफल हो पाए। पहलगाम हमले के बाद महाराष्ट्र साइबर टीम ने पूरे भारत में अहम वेबसाइट्स को निशाना बनाया। इसमें से उन्होंने सात एडवांस पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप की पहचान की है। आइए जानते हैं हैकिंग के मामले में पाकिस्तान किस पायदान पर है।
कैसा है पाकिस्तान में इंटरनेट?
पाकिस्तान की हैकिंग रैंकिंग जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि वहां इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। उनकी इंटरनेट स्पीड क्या है, क्या उसमें हैकिंग के लिए जरूरी स्पीड है या नहीं। द प्रिंट की साल 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान दुनिया के सबसे खराब इंटरनेट स्पीड वाले 12 देशों की लिस्ट में शामिल है। यहां मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड दुनिया में सबसे कम 12 फीसदी है। Ookla स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान 111 देशों में से 100वें स्थान पर है।
इंटरनेट स्पीड धीमी और अस्थिर
इसके अलावा, ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में पाकिस्तान 158 देशों में से 141वें स्थान पर है। पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड बहुत धीमी है और इसके अलावा, व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धीमी स्पीड के साथ-साथ, वहां इंटरनेट सेवा स्थिर नहीं है और वहां के लोगों को X जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करना पड़ता है। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान की औसत डाउनलोड स्पीड 7.85 एमबीपीएस है। जबकि औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 19.59 एमबीपीएस और औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 15.52 एमबीपीएस है। जाहिर है कि इतनी खराब इंटरनेट सेवा के साथ पाकिस्तान हैकिंग के मामले में सबसे निचले पायदान पर है।
हैकिंग के मामले में शीर्ष 10 देश
अगर हैकिंग के मामले में शीर्ष 10 देशों की बात करें तो रूस सबसे ऊपर है। साइबर अपराध का केंद्र रूस है। यूक्रेन दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर चीन, चौथे नंबर पर अमेरिका, पांचवें नंबर पर नाइजीरिया, छठे नंबर पर रोमानिया, सातवें नंबर पर उत्तर कोरिया, आठवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम, नौवें नंबर पर ब्राजील और दसवें नंबर पर भारत है। ऐसे में 10वें नंबर तक पाकिस्तान का नाम नहीं है।