India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh: मौसम विभाग के 150 साल पूरे होने पर भारत सरकार ‘अखंड भारत’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। 14 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले इस सेमिनार के लिए अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसमें पाकिस्तान हिस्सा लेगा लेकिन बांग्लादेश ने इस सेमिनार में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इन देशों को किया गया है आमंत्रित

इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल को आमंत्रित किया गया है। पाकिस्तान ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है लेकिन बांग्लादेश ने इससे इनकार कर दिया है। बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने हमें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है लेकिन हम इसमें नहीं जा रहे हैं।

आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ

मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा को सीमित करना जिम्मेदारी है, इसलिए हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग 15 जनवरी, 2025 को अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाएगा। आईएमडी की स्थापना विनाशकारी मौसम संबंधी घटनाओं के बाद की गई थी। शुरुआत में इसका मुख्यालय कोलकाता में था। इसके बाद 1905 में इसका मुख्यालय शिमला, 1928 में पुणे और 1944 में दिल्ली स्थानांतरित हो गया। आईएमडी की स्थापना 1875 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान हुई थी।

अब काजू-बादाम छोड़िये और डाइट में एड कीजिये ये ड्राई फ्रूट, हड्डियों की मजबूती से लेकर शरीर को फौलादी बना देगा ये एक चेंज

27 बीवी 150 बच्चे…,इस शख्स के कारनामे देख हैरान रह गया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, दो दर्जन से ज्यादा पत्नियों के साथ करता ये काम

बिलासपुर मेयर प्रत्याशी पद के लिए त्रिलोक में ठोकी दावेदारी,  बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेस भवन..