India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: हमास का सबसे क्रूर चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद अबू वर्दा को दो मासूम बच्चों के शवों के साथ गाजा में देखा गया। इजरायली मीडिया का कहना है कि वर्दा हमास की ओर से समझौते के तहत सौंपे गए शवों को लेकर आया था। गुरुवार को हमास ने समझौते के अनुसार दो मासूम बच्चों और दो वयस्क बंधकों के शवों को रेड क्रॉस के जरिए इजरायल भेजा। इजरायल का कहना है कि इन लोगों की हत्या हमास ने की है। हालांकि, हमास इस हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
कान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्दा को अग्रिम पंक्ति में देखा गया। यहां पत्रकारों से बात करते हुए वर्दा ने कहा कि हमास का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक हम यरुशलम की जमीन वापस नहीं ले लेते। वर्दा हाल ही में इजरायल के चंगुल से भागकर फिलिस्तीन पहुंचा है।
45 इजरायलियों को मारा
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, अबू वर्दा ने अब तक 45 इजरायलियों को मार डाला है। वर्दा पहली बार तब चर्चा में आया था, जब उसने 1996 में यरुशलम में बम विस्फोट कर 24 इजरायलियों को मार डाला था। इजरायल ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन समझौते के मुताबिक वह बाहर आ गया।इजराइल और उसके प्रधानमंत्री लंबे समय से वर्दा को अपना दुश्मन मानते रहे हैं। वर्दा एक सैन्य कमांडर रहे हैं जिन्होंने हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ कई सक्रिय अभियानों में हिस्सा लिया था।
अबू वर्दा हमास के सर्वोच्च पद सशस्त्र विंग के पूर्व कमांडर रह चुके हैं। वर्दा को इजराइल में 48 साल की सजा भी हो चुकी है। हालांकि, एक बार चंगुल से छूटने के बाद वर्दा फिर कभी इजराइल के जाल में नहीं फंसे।
नहीं मिली जगह
इजराइल से रिहा होने के बाद वर्दा मिस्र जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मिस्र ने उन्हें शरण नहीं दी। कहा जा रहा है कि वर्दा को अब भी मौत का डर सता रहा है। मिस्र वर्दा को शरण देकर इजराइल से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहता।वहीं, हमास द्वारा इजराइल को सौंपे गए चार बंधकों में से एक शव को लेकर विवाद चल रहा है। इजराइल का कहना है कि एक शव धोखे से नहीं दिया गया है।
Bhagat Singh Koshyari: भगत सिंह कोश्यारी को मानहानि मामले में बड़ी राहत, दिल्ली की अदालत ने किया बरी
Champions Trophy, SA vs AFG LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें पल-पल अपडेट
नाबालिग से रेप मामले में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने एक आरोपी को धर-दबोचा’; जानें पूरा मामला