India News (इंडिया न्यूज),Army Apache Helicopter: देश के चारो तरफ अपने बढ़ते हुए दुश्मनों को देखते हुए भारतीय सेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रुद्र के हथियारबंद वर्जन को शामिल किया है। आर्मी एविएशन की ताकत बढ़ाने के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर अपाचे की खरीद की गई है, लेकिन अब तक इसके बेड़े में एक भी हेलीकॉप्टर शामिल नहीं हो पाया है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका डिलीवरी की डेडलाइन से चूक गया। पहला हेलीकॉप्टर फरवरी 2024 में सेना को मिलना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डेडलाइन बढ़ाकर जून-जुलाई कर दी गई, फिर भी अपाचे नहीं मिले। आखिरकार डेडलाइन दिसंबर तक पहुंच गई, लेकिन नतीजा वही रहा। अब साल 2025 का आधा समय बीत चुका है, लेकिन हेलीकॉप्टर अभी भी नहीं आया है।
2015 से शुरू हुआ भारत में अपाचे का सफर
भारत और अमेरिका के बीच 39 एएच 64 अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद को कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दी थी। मंजूरी के बाद साल 2015 में भारतीय वायुसेना के लिए 22 अपाचे की खरीद के लिए समझौता हुआ था। भारतीय वायुसेना को सभी 22 हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं। सेना के लिए 800 मिलियन डॉलर की कीमत के 6 अपाचे खरीदने का सौदा 2020 में हुआ था। पहला अपाचे मिलने की डेडलाइन फरवरी 2024 तय की गई थी। बाकी 5 अपाचे तीन महीने के अंदर भारत आने थे, लेकिन पहला अपाचे अभी तक नहीं आया है। अपाचे को ऑपरेट करने के लिए आर्मी एविएशन कोर के 6 पायलट और 24 लोगों की टेक्निकल टीम की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। सरकार ने 39 अपाचे खरीदने को मंजूरी दी थी। 2015 में वायुसेना के लिए अपाचे डील साइन करने के बाद सरकार ने तय किया कि अब जो भी अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे, वो सेना को ही मिलेंगे। सेना को 6 अपाचे मिल रहे हैं और सेना को उम्मीद है कि अगर बाकी 11 अपाचे का सौदा हो जाता है तो वो उसके हिस्से में आ जाएंगे।
3 एविएशन ब्रिगेड की स्थापना
भारतीय सेना की एविएशन कोर ने अपनी ताकत बढ़ाते हुए 3 एविएशन ब्रिगेड की स्थापना की है। एक पूर्वी कमान के मिसामारी में, दूसरी उत्तरी कमान के लेह में और तीसरी पश्चिमी कमान के जोधपुर में स्थापित की गई है। भारतीय सेना को पश्चिमी कमान में अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की स्क्वाड्रन तैनात करनी है। इसके लिए अपाचे की पहली स्क्वाड्रन भी स्थापित कर दी गई है। सेना के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों को पाकिस्तान सीमा पर जोधपुर में 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में तैनात किया जाना है। आर्मी एविएशन की इन्हीं तीन ब्रिगेड से भारतीय सेना के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, अटैक हेलिकॉप्टर और यूएवी का संचालन किया जा रहा है। अब तक सेना ने स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर रुद्र और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड के हथियारबंद वर्जन को भी अटैक हेलिकॉप्टर में शामिल किया है।