India News (इंडिया न्यूज),Most gold in the world:भारत में सोने के प्रति गहरा लगाव है और यह सिर्फ आभूषणों के लिए ही नहीं बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। प्राचीन काल में सोना धन, शक्ति और गौरव का प्रतीक हुआ करता था। प्राचीन काल से लेकर आज तक सोने की चमक कभी कम नहीं हुई और यह आज भी उतना ही फायदेमंद है, जितना पहले था। केंद्रीय बैंक हों, अरबपति निवेशक हों या आम लोग, हर किसी के पोर्टफोलियो में सोना किसी न किसी रूप में जरूर मौजूद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किसके पास है? नहीं नहीं, अमेरिका, चीन या जर्मनी नहीं, बल्कि भारत के लोगों के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सोना है। अगर आपको भी यकीन नहीं हो रहा है, तो इस रिपोर्ट के आंकड़ों पर एक नजर जरूर डाल लें।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में खुलासा

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लोगों के पास दुनिया के केंद्रीय बैंकों के कुल स्टॉक के बराबर सोना है। दूसरे नंबर पर चीन के लोग हैं, जिनके पास करीब 20,000 टन सोना है। भारतीय परिवारों के पास करीब 25,000 टन सोना है, जो दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है। यह अमेरिका, जर्मनी, चीन और जापान जैसे देशों से कहीं ज़्यादा है।

भारत में सोना सिर्फ़ आभूषण नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक है। शादी-ब्याह, त्यौहार और दूसरे ख़ास मौकों पर सोना खरीदना एक परंपरा है। यह परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है, जिसकी वजह से भारतीय घरों में सोने का भंडार लगातार बढ़ता जा रहा है।

अमेरिका के पास कितना सोना है?

जहां अमेरिका के लोगों के पास करीब 8,133 टन और जर्मनी के पास 3,355 टन सोना है, वहीं भारतीय परिवारों के पास 25,000 टन सोना है। यह रकम इन देशों के केंद्रीय बैंकों के भंडार से भी ज़्यादा है। इससे पता चलता है कि भारत में व्यक्तिगत स्तर पर सोने का भंडारण कितना व्यापक है।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय परिवारों ने सोने में निवेश जारी रखा है। वित्त वर्ष 2024-25 में सोने की कीमतों में 33.78% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसके बावजूद सोने की मांग में सिर्फ़ 4.79% की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि भारतीयों के लिए सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है।

कौन है वो 14 साल का बिहार का लाल जिसके दिवाने हुए Google के CEO, IPL में डेब्यू करते ही किया कमाल, मुंह ताकते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 20 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

‘एलियंस पिता के अंगों को निकाल ले गए…’ खुद को पुलिस से बचाने के लिए बेटे ने रची थी साजिश, लेकिन ऐसे खुद गई पोल