India News (इंडिया न्यूज), Bashar Al Asad Wife Asma:सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे के साथ ही 50 साल से असद परिवार का शासन खत्म हो गया है। राष्‍ट्रपति बशर अल-असद को सत्‍ता से बेदखल किया जा चुका है। जहां पर असद के फैसले को आखरी माना जाता था, उस देश से असद को जान बचाकर भागना पड़ा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद अपने इस वक्त अपने परिवार के साथ रूस में हैं। यहां पर पुतिन ने उन्हें राजनितिक शरण दी हुई है। असद के अलावा उनकी पत्नी अस्‍मां को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी से पहले अस्‍मां जेपी मॉर्गन में एक इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर के तौर पर भी काम कर चुकी थीं। इसके अलावा अस्‍मां कैंसर की जंग भी जीत चुकी हैं। अस्‍मां की शादी बशर अल-असद से साल 2000 में हुई थी।

शेख हसीना ने शुरू कर दिया खेल, बांग्लादेश की सियासी जमीन फिर तैयार, यूनुस के खिलाफ किया ‘जंग’ का ऐलान!

लदंन में हुआ था जन्म

बता दें कि अस्‍मां का जन्‍म 1975 में लंदन में हुआ था। अस्‍मां एक सीरियाई डिप्‍लोमेट फैमिली में जन्मी है। उन्होंने अस्‍मां ने लंदन के क्‍वींस कॉलेज से स्‍कूली शिक्षा ली थी। फिर उन्‍होंने प्रतिष्ठित किंग्‍स कॉलेज लंदन से उच्‍च शिक्षा हासिल की। उन्‍होंने कंप्‍यूटर साइंस और फ्रेंच साहित्‍य में डिग्रियां लीं। सीरिया में विद्रोह की आग भड़कने से पहले ही अस्‍मां अपने बच्‍चों के साथ लंदन चली गईं. बताया जाता है कि अस्‍मां लंदन में ही रह रही हैं। सीरिया पिछले तकरीबन डेढ़ दशक से हिंसा की चपेट में है।

उन्‍होंने किंग्‍स कॉलेज लंदन से कंप्‍यूटर साइंस में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्‍होंने फ्रेंच साहित्‍य में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने एमबीए की डिग्री ली और एक नामी इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक में भी काम किया साल 2005 में अस्‍मां ने एक संगठन लॉन्‍च किया था, जिसका उद्देश्‍य सीरियाई युवाओं को देश के प्रति जागरूक करना था।

बशर अल-असद का परिवार

जानकारी के लिए बता दें कि असद के परिवार में अस्‍मां और उसके तीन बेटे हाफिज, जेन और करीम हैं। वहीं अस्‍मां ने अपने पति की छवि को मॉडरेट रिफॉर्मिस्‍ट के तौर पर बनाने के लिए काफी मेहनत की हैं। बशर अल-असद ने तानाशाह की तरह सीरिया में शासन किया है। इसी वजह से इराक, लेबनान, लीबिया जैसे देशों के बीच सीरिया की एक अलग पहचान थी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद इस देश में बह रहा है भारतीयों का खून, एक हफ्ते में हूई दूसरी हत्या, वीडियो देख कांप जाएगी रूह