India News (इंडिया न्यूज), Who is Krishnamurthy V Subramanian: केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक (भारत) के पद पर कार्यरत डॉ. कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन (केवी सुब्रमण्यन) का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को मंजूरी दे दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सुब्रमण्यन 1 नवंबर 2022 से इस पद पर तैनात थे। पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं पर आईएमएफ बोर्ड की अहम समीक्षा बैठक से पहले यह फैसला लिया गया है।

केवी सुब्रमण्यन कौन हैं?

केवी सुब्रमण्यन ने भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के रूप में अपनी सेवा दी है। इसके अलावा, उन्होंने 2018 से 2021 तक सबसे युवा सीईए का खिताब भी अपने नाम किया। अर्थव्यवस्था की स्थिति और आर्थिक सुधारों पर समय-समय पर भारत सरकार को सलाह देने के साथ ही सीईए हर साल बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण कराने की भी जिम्मेदारी निभाते हैं। उनके कार्यकाल में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक अशांति के माहौल में नीति बनाना भी शामिल था। साथ ही वे आरबीआई और सेबी की विशेषज्ञ समिति का हिस्सा भी रहे हैं। वह बंधन बैंक के निदेशक मंडल का भी हिस्सा रहे हैं।

PM Modi की पावर या…, भारत ही नहीं पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे ये देश, सदमे में आए शहबाज शरीफ 

दुनिया के प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल है नाम

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का नाम बैंकिंग, कॉरपोरेट सेक्टर और आर्थिक नीति के क्षेत्र में दुनिया के प्रमुख विशेषज्ञों में आता है। बैंकिंग, कानून और वित्त, नवाचार, आर्थिक विकास और कॉरपोरेट गवर्नेंस जैसे कई विषयों पर उनके द्वारा लिखे गए शोध पत्र दुनिया की प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के मार्गदर्शन में शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से पीएचडी की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से भी पढ़ाई की है।

होने वाला है कुछ बड़ा! हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, खबर सुन पाकिस्तानियों के छूटे पसीने