India News (इंडिया न्यूज),North Korea: इस समय अमेरिका के यूक्रेन से रिश्ते तनावपूर्ण हैं, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के तालिबान से भी अमेरिका को हर दिन चेतावनी मिल रही है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका को बिल्कुल पसंद नहीं करते और वह हर दिन अमेरिका को धमकाते रहते हैं। एक बार फिर अमेरिका को उत्तर कोरिया से चेतावनी मिली है, लेकिन इस बार यह चेतावनी किम जोंग ने नहीं बल्कि उनकी बहन किम यो जोंग ने दी है।
किम यो जोंग ने अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया में विमान भेजे जाने को सैन्य उकसावे की कार्रवाई करार दिया है। साथ ही कहा है कि इस तरह की कार्रवाई उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु विस्तार को सही ठहराती है। अमेरिका ने दक्षिण कोरियाई बंदरगाह बुसान में यूएसएस कार्ल विंसन निमित्ज श्रेणी का विमान भेजा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। किम जोंग की बहन ने इस कदम को ‘टकराव की व्यापक नीति’ का हिस्सा बताया है।
उत्तर कोरिया की सुरक्षा को खतरा
किम यो जोंग ने विमानवाहक पोत की तैनाती को “अमेरिका और उसके पिट्ठुओं का टकराव उन्माद” बताया। उन्होंने पहले भी इसी तरह के बयान दिए हैं, जिसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया के लाइव-फायर अभ्यास को ‘आत्मघाती उन्माद’ बताया है।
किम यो जोंग ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया इस तरह की युद्ध-भड़काऊ कार्रवाइयों को रणनीतिक स्तर पर उठाएगा और इसकी जांच करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से उत्तर कोरिया की सुरक्षा को खतरा है।
दक्षिण कोरियाई नौसेना
अमेरिका लगातार उत्तर कोरिया के दुश्मन दक्षिण कोरिया की मदद कर रहा है और उसे सैन्य सहायता दे रहा है। इस बीच, दक्षिण कोरियाई नौसेना ने इस तैनाती को ताकत का रणनीतिक प्रदर्शन बताया है, जो बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को दर्शाता है। देखना यह है कि किम जोंग उन खुद इस ताजा घटनाक्रम पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
बहादुरगढ़-बेरी रोड पर गांव मांडौठी के पास हादसा, तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला