India News (इंडिया न्यूज), Lex Fridman podcaster:अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन घंटे तक लंबी बातचीत की। यह पीएम मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट था। फ्रिडमैन ने इन तीन घंटों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे। यह पॉडकास्ट शाम 5.30 बजे से प्रसारित होगा। पीएम मोदी ने फ्रिडमैन के साथ अपनी बातचीत को बेहद रोचक बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पॉडकास्ट में मेरे बचपन, हिमालय में बिताए साल और सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत कई विषयों को शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने पीएम मोदी के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट किया?
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?
लेक्स फ्रिडमैन रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और मशहूर एआई शोधकर्ता हैं। वे कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से जुड़े हैं। यहां वे खास तौर पर मानव रोबोट से जुड़े विषयों पर शोध करते हैं। फ्रिडमैन का जन्म 15 अगस्त 1983 को ताजिकिस्तान में हुआ था। वे मॉस्को में पले-बढ़े और फिर उनका परिवार अमेरिका में बस गया।
फ्रिडमैन फिलाडेल्फिया में ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस स्नातक हैं। इस दौरान उनकी रुचि एआई और मशीन लर्निंग में बढ़ी। बाद में उन्होंने उसी संस्थान से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी की डिग्री हासिल की। इस दौरान उन्होंने मानव-केंद्रित एआई और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन पर ध्यान केंद्रित किया। पीएचडी के बाद, उन्होंने एमआईटी में दाखिला ले लिया।
पॉडकास्ट की दुनिया में काफी मशहूर
लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट की दुनिया में काफी मशहूर हैं। फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों (विज्ञान, तकनीक, खेल और राजनीति) की कई मशहूर हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किया है। वह एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक भी हैं।
इन मशहूर हस्तियों का ले चुके हैं इंटरव्यू
लेक्स फ्रिडमैन ने अपने पॉडकास्ट में जिन मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया है, उनमें स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं और अब इस लिस्ट में पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया है।
फ्रिडमैन ने जनवरी में जताई थी पॉडकास्ट की इच्छा अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल जनवरी में पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट करने की इच्छा जताई थी। 19 जनवरी 2025 को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ पॉडकास्ट करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस पॉडकास्ट के बहाने यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था। इस इंटरव्यू में भी पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी, राजनीति और भारत के भविष्य को लेकर खुलकर बात की थी। पीएम मोदी ने अपने बचपन, छात्र जीवन से लेकर राजनीति, आज के राजनेताओं आदि कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार साझा किए थे।