India News (इंडिया न्यूज),Trump on Gaza:गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं। ट्रंप ने कहा है कि गाजा से किसी को भी नहीं निकाला जाएगा। कल यानी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ बैठक की। इस बैठक में एक पत्रकार ने उनसे गाजा को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि गाजा से किसी को भी नहीं निकाला जाएगा।”

इससे पहले ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर उसका पुनर्निर्माण करेगा। ट्रंप के इस प्रस्ताव का इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वागत किया था।

‘गाजा में सहायता बढ़ाने की जरूरत’

मार्टिन ने ट्रंप से मुलाकात से पहले गाजा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि गाजा में सहायता बढ़ाने की जरूरत है। मार्टिन ने युद्धविराम और 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमलों के बाद से हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी शेष बंधकों की रिहाई का भी आह्वान किया।

इजरायल-आयरलैंड संबंध

इजरायल ने पिछले साल दिसंबर में आयरलैंड में अपना दूतावास बंद कर दिया था। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने आयरलैंड पर दोहरे मापदंड और इजराइल विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया था। आयरलैंड में दूतावास बंद करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि आयरलैंड ने इजराइल के साथ अपने संबंधों में हर सीमा लांघ दी है। आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इजराइल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की कानूनी कार्रवाई का समर्थन किया था और इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाया था। आयरलैंड ने पिछले साल मई में कहा था कि वह एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। तब से दोनों देशों के बीच संबंधों में थोड़ी खटास आ गई थी।

इंग्लैंड से भारत आई ये हसीना, बोल्ड सीन देकर भी बॉलीवुड ने ठुकराया, फिर इस दिग्गज क्रिकेटर का थामा हाथ, एक्ट्रेस पर आज भी लगता है बड़ा आरोप

Delhi Traffic Police: दिल्लीवालों अब नहीं बचेंगे आप! जिसका डर था वही हुआ, बार-बार करेंगे ये गलती तो भुगतना पड़ जाएगा भारी नुकसान

हर तरफ लाशें ही लाशें…, BLA ने पाकिस्तान के कितने सैनिकों को मारा? चश्मदीद ने कर दिया बड़ा खुलासा, खुल गई पाक सरकार की पोलपट्टी