India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना का जीना मुश्किल कर दिया है। हर दिन इसके लड़ाके नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर बलूच लिबरेशन आर्मी ने आईएसआई अधिकारी की हत्या समेत कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। बयान के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर जिले के पसनी में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक अधिकारी की हत्या की है, इसके अलावा और भी कई हमले किए गए हैं। भारत के साथ तनाव के बीच बीएलए ने भी अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिसके बाद समझा जा रहा है कि भारत बिना उंगली उठाए पाकिस्तान को सजा दे रहा है।

उग्रवादी समूह के प्रवक्ता जियांद बलूच ने एक बयान में कहा कि बीएलए के लड़ाकों ने रविवार शाम पसनी में एक खुफिया अभियान चलाया, जिसमें पंजाब के खुशाब जिले के चोरनी जोहराबाद के पास हकीम वाला निवासी मोहम्मद आजम के बेटे मोहम्मद नवाज को निशाना बनाया गया।

बीएलए ने बताया कि शाम 7 बजे पासनी कस्बे में मसकन चौक कब्रिस्तान के पास रिमोट कंट्रोल से विस्फोट करके आईएसआई अधिकारी को निशाना बनाया गया। साथ ही बताया कि इस विस्फोट में ‘डेथ स्क्वॉड’ का एक सदस्य सलमान पुत्र मुनीर अहमद निवासी बब्बर शूर पासनी भी मारा गया, जबकि एक अन्य सदस्य शाह नज़र घायल हो गया। बयान के अनुसार, विस्फोट में उसका वाहन ‘पूरी तरह से नष्ट’ हो गया। समूह ने आरोप लगाया कि आईएसआई अधिकारी को पासनी में बालाच नामक एक स्थानीय ‘डेथ स्क्वॉड’ नेता द्वारा मदद की जा रही थी।

बीएलए ने किए कई हमले

बयान में यह भी कहा गया है कि एक अलग ऑपरेशन में समूह के लड़ाकों ने केच जिले के जमुरान के जामकी टैंक इलाके में स्नाइपर हमला किया, जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया।एक अन्य ऑपरेशन में, बीएलए के लड़ाकों ने कथित तौर पर कलात जिले के मंगूचर इलाके के खज़िनाई में क्वेटा-कराची राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इस नाकेबंदी में बीएलए ने बलूचिस्तान में चीन समर्थित एक प्रमुख खनन परियोजना, सैंदक परियोजना से जुड़े वाहनों को निशाना बनाया। इसके अलावा समूह ने दावा किया कि उसने रविवार और सोमवार की रात को बोलन जिले के धादर इलाके में पुलिस लाइन पर ग्रेनेड से हमला किया। साथ ही बयान में समूह ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हमले तेज करने की कसम खाई है।

Petrol Diesel Price Today: काफी लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जान आंखों पर नहीं होगा भरोसा

जयपुर में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सबसे तेज शतक जड़ने वाले बने भारतीय, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

कुमारी सैलजा का बड़ा बयान – प्रदेश में गहराएगा पेयजल संकट, टेल तक पानी पहुंचने से पहले ही बंद हो जाएगी नहरें, गर्मीं क्षेत्र में पानी का टैंकर पानी खरीदने को मजबूर