India News (इंडिया न्यूज), Agustín Escobar Death: बीते 10 अप्रैल 2025 को न्यूयॉर्क के हड़सन नदी में हुए एक भीषण हेलिकॉप्टर हादसे ने दुनिया को सन्न कर दिया है। दरअसल न्यूयॉर्क में 10 अप्रैल को हुए एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में स्पेन में सीमेंस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से कैम्परुबी मोंटाल और उनके तीनों बच्चे समेत हेलीकॉप्टर के पायलट की भी जान जान चली गई। हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हवा में ही टूट गया और नदी में जा गिरा।
स्पेन से अमेरिका छुट्टियां मनाने आया था पूरा परिवार
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्टिन और उनका पूरा परिवार बर्सिलोना, स्पेन से न्यूयॉर्क छुट्टी मनाने के लिए आया था वे न्यूयॉर्क के मशहूर हेलीकॉप्टर टूर पर थे, जो पर्यटकों को शहर का हवाई नजारा दिखाता है। लेकिन कोई नहीं जानता था ये खुशी बस कुछ देर बार भयानक मंदर में बदल जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गई, उसका टोल रोटर, ब्लेड अलग हो गए और वह तेजी से नदी में जा गिरा। इस हादसे से ठीक एक महीने पहले अगस्टिन एस्कोबर भारत आए थे और अपने लिक्डनइन पोस्ट पर इस दौरे को यादगार बताया था। उन्होंन लिखा था, “सीमेंस मोबिलिटी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारत यात्रा अविश्वसनीय रही। बैंग्लोर, पुणे और मुम्बई में हमारी टीमों से मिलना प्रेरणादायक था। आरएंडडी लैब्स से लेकर मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स तक हर जगह मैंने इनोवेशन देखा”।
भारतीय टीम की जमकर की थी तारीफ
उन्होंने भारतीय टीमों की तारीफ करते हुए कहा था कि आपका जुनून और प्रतिबद्धता मुझे प्रेरित करती है। टाउन हॉल मीटिंग्स से लेकर छोटी चर्चाओं तक, हर पल ने दिखाया कि भारत हमारी वैश्विक सफलता का कितना अहम हिस्सा है. उनकी पोस्ट में भारतीय सहयोगियों के साथ तस्वीरें भी थीं, जो उनके उत्साह को बयां करती थीं।
कौन थे सीईओ अगस्टिन एस्कोबार?
एस्कोबार 27 साल से सीमेंस के साथ थे। 1998 में उन्होंने स्पेन में पावर ऑटोमेशन सिस्टम्स के सेल्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हेड के तौर पर शुरुआत की थी। अपने मेहनत और लगन से वे 2022 में सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ बने थे। इसके अलावा, वे सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ भी थे. अपने करियर में उन्होंने ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई देशों में अहम भूमिका निभाई. उनकी मौत के बाद उनकी लिंक्डइन पोस्ट पर श्रद्धांजलियों का तांता लगा हुआ है।