India News (इंडिया न्यूज),Ramadan 2025: इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई चरम पर है और कालाबाजारी ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रमजान के पवित्र महीने में जहां सहरी और इफ्तारी के लिए जरूरी चीजें खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है, वहीं अब बकरों की चोरी ने भी लोगों की नींद उड़ा दी है। देश के कई हिस्सों से बकरों की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।

Ramadan in Pakistan 2025:महंगाई छू रही आसमान

रमजान के दौरान गोश्त की मांग तेजी से बढ़ जाती है, जिससे बकरों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। लाहौर, कराची और पेशावर जैसे बड़े शहरों में बकरों की चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं। चोर अब सिर्फ रात के अंधेरे में ही नहीं, दिनदहाड़े भी बकरों पर हाथ साफ कर रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि लोगों को अपने बकरों की रखवाली के लिए चौकसी बढ़ानी पड़ रही है। महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए बकरे खरीदना पहले ही मुश्किल हो रहा है और अब चोरी की घटनाओं ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है।

Holi 2025 से पहले प्रदेश को ये तोहफा देगी सरकार, जल्द शुरू होगा Jewar Airport; योगी कैबिनेट में शामिल होंगे 6 नए चेहरे

बकरों की सुरक्षा की हो रही मांग

स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग पुलिस और सरकार से बकरों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने सरकार से अपील की है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जो सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वही सुरक्षा बकरों के लिए भी दी जाए। लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में बकरे की चोरी से परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। एक बार बकरा चोरी होने के बाद दोबारा खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका है कि उन्होंने सरकार और पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। रमजान में बकरों की मांग बढ़ने के चलते चोर सक्रिय हो गए हैं और चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस मसले पर क्या कदम उठाती है और लोगों की इस चिंता का समाधान कैसे करती है।