India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War:इजराइल और हमास के बीच प्रस्तावित युद्ध विराम समझौते पर आम सहमति नहीं बन पाई है। 19 जनवरी से लागू होने वाले इस समझौते पर गाजा में जश्न शुरू हो चुका था, लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक टाल दी है। नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट की बैठक तभी होगी, जब हमास अपनी ‘आखिरी मिनट की रियायतों’ से पीछे हट जाएगा।

नेतन्याहू ने हमास पर लगाया यह आरोप

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास पर समझौते के कुछ हिस्सों से पीछे हटकर प्रक्रिया को रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह मामला हमास की सहमति पर ही निर्भर करता है। इसके चलते फिलहाल युद्ध विराम की अंतिम मंजूरी को रोक दिया गया है। यह समझौता गाजा में 15 महीने से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए किया गया है, जिसने इलाके में भारी तबाही मचाई है।

46 लोगों की मौत

वहीं, बुधवार को गाजा सिटी में हुए हमलों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। गाजा सिविल डिफेंस के अनुसार, एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए, जबकि एक अन्य हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। इस बीच, हमास समर्थित सिविल डिफेंस ने कहा कि संघर्ष विराम वार्ता के बाद भी अब तक 71 लोग मारे गए हैं, जिनमें 19 बच्चे और 24 महिलाएं शामिल हैं।

हमास ने क्या कहा ?

हमास ने नेतन्याहू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे मध्यस्थों द्वारा घोषित समझौते के प्रति अपनी बातों से पीछे नहीं हटेंगे। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक सदस्य ने कहा कि हमास संघर्ष विराम समझौते को स्वीकार कर रहा है, लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जब तक मध्यस्थ यह पुष्टि नहीं कर देते कि हमास समझौते के सभी प्रावधानों का पालन कर रहा है या नहीं, तब तक कैबिनेट की बैठक नहीं होगी।

ईरान ने करवाया था Trump पर हमला? खुद राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर बड़े-बड़े देशों के उड़ गए होश