India News (इंडिया न्यूज), World Bank Reports On PAK : पाकिस्तान की आर्थिक हालत के बारे में पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तानी सरकार अपने देश का खर्च चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और दुनिया के कई देशों से मिली भीख पर निर्भर है। वहीं दूसरी ओर सरकार के पास अपने नागरिकों का पेट भरने के लिए पैसे नहीं हैं, इसके बाद भी वहां की सेना और सरकार भारत से युद्ध लड़ने को तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब विश्व बैंक की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने पाकिस्तान की आर्थिक हालत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पाक को लेकर विश्व बैंक की रिपोर्ट

विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में गरीबी बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका जनरल सेल्स टैक्स (जीएसटी) की है, जबकि देश के सबसे गरीब परिवारों को मासिक नकद हस्तांतरण कार्यक्रम ने असमानता कम करने में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है।

‘पाकिस्तान में असमानता और गरीबी पर करों और हस्तांतरण के प्रभाव’ शीर्षक वाली विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में जीएसटी भुगतान कर-पूर्व व्यय का 7 प्रतिशत से अधिक है। यही वजह है कि पाकिस्तान में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की हालत खराब होती जा रही है। पाकिस्तान में जीएसटी देश में बढ़ती गरीबी का कारण है

रविवार (25 मई, 2025) को पाकिस्तान के अखबार डॉन ने विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जब किसी इंडिविजुयल फिस्कल इंस्ट्रुमेंट का मार्जिनल कॉन्ट्रिब्यूशन का अनुमान या इंडिविजुअल फिस्कल इंस्ट्रुमेंट का मार्जिनल कॉन्ट्रिब्यूशन का गरीबी या असमानता पर प्रभाव, जब यह सारे फिस्कल इंस्ट्रूमेट को एक साथ मिलाया जाता है, तो इससे साफ पता चलता है कि जीएसटी का देश की गरीबी बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश में असमानता पर दूसरा सबसे बड़ा प्रभाव प्री-प्राइमरी और प्राइमरी शिक्षा पर होने वाले खर्च के कारण है।

देश में असमानता कम करने में BISP कारगर

वहीं, सबसे गरीब परिवारों को मासिक नकद सहायता प्रदान करने वाला बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (BISP) पाकिस्तान में असमानता कम करने में सबसे कारगर साबित हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, BISP नकद हस्तांतरण असमानता कम करने में सबसे बड़ा सीमांत योगदान देता है।

Trump को मिला कर्मों का फल…पाकिस्तान ने ही दिया गंदा धोखा, खोलकर रख दिया अमेरिका वो ‘डर्टी सीक्रेट’

दुनिया में दिखने लगा ऑपरेशन सिंदूर का असर…भारत से ये खतरनाक हथियार खरीदेगा उसका पुराना दोस्त, खत्म हो जाएंगे ये मुस्लिम राष्ट्र?