India News (इंडिया न्यूज), India Turkey Dispute: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए तुर्की की एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की एविएशन सिक्योरिटी क्लीयरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इस फैसले के पीछे कंपनी के कथित राजनीतिक संबंधों, खासकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की बेटी सुमी एर्दोगन से इसका नाम जुड़े होने को अहम माना जा रहा है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
जिस कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं उसका नाम सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग बताया जा रहा है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि हम तुर्की सरकार से जुड़ी कोई संस्था नहीं हैं। हमारी पैरेंट कंपनी में सुमी एर्दोगन नाम की किसी महिला की कोई हिस्सेदारी नहीं है। सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग ने कहा कि हमारा स्वामित्व पूरी तरह से सेब ग्लू परिवार के पास है, जिनका कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है। फिर भी भारत सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए कंपनी से जुड़ी सभी सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।
तुर्की के राष्ट्रपति की सबसे छोटी बेटी हैं सुमी एर्दोगन
सुमी एर्दोगन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की सबसे छोटी बेटी हैं। उनकी उम्र करीब 40 साल है। सुमेये एर्दोगान ने इंडियाना यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से समाजशास्त्र और राजनीति में स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया। सुमेये एर्दोगान 2013 में राजनीतिक सलाहकार बनीं, जब उनके पिता तैयप एर्दोगान प्रधानमंत्री थे। 2014 में उन्होंने डेमोक्रेसी नामक संगठन की सह-स्थापना की और इसकी अध्यक्ष भी रहीं।
सुमेये एर्दोगान ने 2010 में एक खाद्य कंपनी शुरू की
सुमेये एर्दोगान ने 2010 में अपने भाई बिलाल के साथ मिलकर खाद्य कंपनी “डोरक” में भागीदारी की। इसके अलावा, 2016 में उन्होंने सेलचुक बेराकटर से शादी की, जो एक सैन्य ड्रोन कंपनी बेकर के सीईओ हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, यह बताया गया कि पाकिस्तान ने 300-400 तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया। ये ड्रोन बेसर डिफेंस कंपनी ने बनाए थे, जो सुमेये एर्दोगान के पति की कंपनी है। राष्ट्रपति एर्दोगान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया और भारत की कार्रवाई की आलोचना की।