India News (इंडिया न्यूज़), SpaceX Starship Explodes: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्पेसएक्स स्टारशिप टेस्ट के दौरान फट गया है। गुरुवार, 20 अप्रैल को रॉकेट उड़ान के बाद मध्यहवा में ही विस्फोट हो गया। इसकी जानकारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने ट्वीट कर दी है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा, “ऐसे टेस्ट से हम सीखते हैं। इसी से सफलता मिलती है। इससे पहले तकनीकी कारणों से ये परीक्षण टल गया था।”
उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद धमाका
वहीं एलन मस्क ने स्पेसएक्स की टीम को ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा, “इससे हम कुछ महीने बाद होने वाले टेस्ट को लेकर बहुत कुछ सीखा है।” कंपनी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद SpaceX में बड़ा धमाका हुआ। SpaceX ने कहा कि अगले टेस्ट को लेकर टीम डाटा जमा करने के साथ इसका रिव्यू कर रही है। परीक्षण से पहले कंपनी की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें स्टारशिप का परीक्षण नजर आ रहा है।
17 अप्रैल को होने वाली स्टारशिप की लॉन्चिंग
बता दें कि पहले स्टारशिप की लॉन्चिंग 17 अप्रैल को होने वाली थी। मगर स्टेज में फ्यूल प्रेशराइजेशन की समस्या आने की वजह से इसे टाल दिया गया था। इसे लेकर एलन मस्क ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी। बता दें कि दुनिया के सबस बड़े रॉकेट SpaceX की लंबाई 120 मीटर यानी की करीब 394 फीट है। इस रॉकेट का व्यास 29.5 फीट है। कंपनी का इसे लेकर दावा है कि ये रॉकेट इतना ज्यादा बड़ा है कि इस रॉकेट में 100 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इस रॉकेट के जरिए लोगों को एक ग्रह से दूसरे ग्रह तक भी लेकर जाया जा सकता है।