India News (इंडिया न्यूज), US President Salary : दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के लिए आज का दिन काफी अहम है। बस कुछ ही घंटों में अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों में से जो भी इस चुनाव में जीतेगा, वह अगले साल 20 जनवरी 2025 को चार साल के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति का पद संभालेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति सैलरी के तौर पर कितना लेते हैं? शायद आपको नहीं पता, आइए जानते हैं कि एक सुपर पावर देश के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी

अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी की बात करें तो उन्हें 4.4 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपये में 3.36 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। अन्य भत्तों की बात करें तो उन्हें खर्च के लिए 50000 डॉलर, मनोरंजन के लिए 19000 डॉलर, व्हाइट हाउस में एंट्री के दौरान 100000 डॉलर और टैक्स फ्री खर्च के लिए 100000 डॉलर मिलते हैं। अगर अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी और आम नागरिक की सैलरी को देखें तो अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी औसत सैलरी से छह गुना से भी ज्यादा है।

एक अमेरिकी सालाना 63 हजार 795 डॉलर (करीब 53 लाख रुपये) कमाता है। वहीं अगर देश के अमीरों की बात करें तो उनकी सालाना आय औसतन 7 लाख 88 हजार डॉलर यानी करीब 6 करोड़ 28 लाख रुपये है। इस हिसाब से अमीरों की औसत सालाना आय करीब आधी है।

US Election में कमला हैरिस और ट्रंप ने झोंकी पूरी ताकत, कौन बनेगा दुनिया के सबसे ताकतवर देश का बॉस?

सर्वे को फर्जी और भ्रामक बताया गया

राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले एक नए सर्वे से पता चला है कि आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 47 फीसदी के मुकाबले 44 फीसदी आगे चल रही हैं। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस सर्वे को फर्जी और भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सर्वे डेमोक्रेटिक पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया है।

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अगर हुआ टाई, तो कैसे चुना जाएगा राष्ट्रपति, क्या कहते हैं नियम