India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Latest News : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार को उन्हीं के देश के नेता ने बड़ी चेतावनी दे डाली है, जिसके बाद से वहां पर हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार 17 मई को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार जैनुल अब्दिन फारूक ने मिडिया से बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे यूनुस सरकार की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ गई है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जैनुल अब्दिन फारूक ने कहा कि मैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस से अपील करता हूं कि जनता का आक्रोश बढ़ने से पहले देश में चुनाव करा लिए जाएं।

मुख्य सलाहकार देश में जल्द करवाए चुनाव

बीएनपी की कार्यवाहक अध्यक्ष की तरफ से देश में शीघ्र चुनाव कराने और राज्य के पुनर्गठन के लिए घोषित 31 सूत्री रूपरेखा के कार्यान्वयन की मांग की गई है। जैनुल अब्दिन फारूक ने कहा है कि मोहम्मद यूनुस से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं और वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। साथ ही कहा कि चुनाव कराने के लिए अंतरिम सरकार के मुखिया को अगले कुछ ही दिनों में देश की जनता को सब कुछ स्पष्ट कर देना चाहिए।

लोग आपके खिलाफ हो जाएं, उससे पहले लें फैसला

मोहम्मद यूनुस का जिक्र करते हुए फारूक ने कहा कि हमें आप पर गर्व है, उस गर्व को मत तोड़िए। नदियां चट्टानों से टकराए बिना अपना रास्ता नहीं बदलतीं। इसलिए लोगों का गुस्सा बढ़ जाए और वो आपके खिलाफ हो जाएं उससे पहले चुनाव कराइए।

वहीं बीएनपी के वरिष्ठ नेता जैनुल अब्दिन फारूक ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार चुनाव कराने में हिचकिचा रही है। उन्होंने 1991 में जस्टिस शहाबुद्दीन अहमद की तरह चुनाव कराने की मांग की। इसके अलावा फारूक ने इस दौरान कॉरिडोर के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की।

‘इन देशों ने भड़काया भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध…’ पीएम मोदी के जिगरी दोस्त ने कर दिया बड़ा खुलासा

तुर्किए और इजरायल कैसे बन गए एक-दूसरे के दुश्मन? मुस्लिम मुल्क को NATO से बाहर करा सकते हैं नेतन्याहू!