India News (इंडिया न्यूज),ADRE grade 3, grade 4 final answer keys 2025 out: स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन (SLRC) असम ने असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (ADRE) 2025 के ग्रेड 3 और ग्रेड 4 पदों के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार अब ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट्स slrcg3.sebaonline.org और slrcg4.sebaonline.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। SLRC ने 7 मार्च 2025 को ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के फाइनल रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की जारी की। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अब फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है।

ऐसे करें ADRE ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की फाइनल आंसर की चेक

1. ग्रेड 3 के लिए slrcg3.sebaonline.org और ग्रेड 4 के लिए slrcg4.sebaonline.org पर जाएं।
2. अपने प्रश्न पत्र के सेट (A, B, C, D या E) के अनुसार फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
3. PDF डाउनलोड करें और सही उत्तर चेक करें।

Bihar and UP Teacher’s Salary 2025: बिहार या UP! कहां के शिक्षकों को मिलती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, हकीक़त जान रह जाएंगे हैरान

कैसे हुई थी ADRE परीक्षा

– ग्रेड 3 की भर्ती परीक्षा दो चरणों में हुई थी।
– HSSLC स्तर के पदों के लिए परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित हुई थी।
– HSLC चालक और स्नातक स्तर के पदों के लिए परीक्षा 29 सितंबर को हुई थी।
– ग्रेड 4 की परीक्षा 27 अक्टूबर को तीन अलग-अलग स्तरों (HSLC, HSLC प्लस ITI और कक्षा 8) के लिए आयोजित की गई थी।

आपत्तियों पर ऐसे लिया गया फैसला

परीक्षा के बाद आयोग ने पेपर-वाइज आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी थीं। आयोग ने कहा कि सभी आपत्तियों की समीक्षा की गई। जिन आपत्तियों को वैध पाया गया, उनके अनुसार फाइनल आंसर की में सुधार किया गया है। आयोग ने यह भी कहा कि जिन आपत्तियों को सही माना गया, उनके लिए ली गई फीस वापस की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द फाइनल आंसर की डाउनलोड कर अपने स्कोर की जांच कर लें।