India News (इंडिया न्यूज),BSF Salary 2025:अगर आपका सपना सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह पूरा नहीं हो पाया है, तो चिंता की कोई बात नहीं। आपके देश सेवा के रास्ते अब भी खुले हैं। आप बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF) और सीआईएसएफ (CISF) जैसी प्रमुख सुरक्षा बलों का हिस्सा बनकर देश की रक्षा कर सकते हैं। इन सुरक्षा बलों में काम करने का जज़्बा रखने वालों के लिए नौकरी से जुड़ी सैलरी, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
CRPF Salary 2025: BSF में शानदार सैलरी और सुविधाएं
बीएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी) के रूप में काम करने पर आपको 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। सैलरी ग्रेड पे के अनुसार मिलती है। इसके अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस समेत कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं। सब-इंस्पेक्टर के पद पर सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होती है।
BSF Selection: CRPF में कमांडेंट से लेकर कांस्टेबल तक की सैलरी
सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को वेतन स्तर 10 के तहत 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक की सैलरी मिलती है। इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, राशन और मेडिकल की सुविधाएं भी दी जाती हैं। सब-इंस्पेक्टर को वेतन स्तर 6 के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपये मिलते हैं, जबकि हेड कांस्टेबल की सैलरी वेतन स्तर 03 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये तक होती है।
CRPF Syllabus: CISF में आकर्षक पैकेज और भत्ते
सीआईएसएफ में कांस्टेबल की सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह के बीच होती है। हेड कांस्टेबल का वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह है। सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमांडेंट की बेसिक सैलरी क्रमशः 35,400 रुपये और 56,100 रुपये होती है। इन सभी पदों पर डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
BSF Education Criteria: क्या होनी चाहिए योग्यता?
अगर आप बीएसएफ, सीआरपीएफ या सीआईएसएफ में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होती है, जिसमें 5 किमी की दौड़ को 24 मिनट में पूरा करना होता है। इसके बाद लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होता है।
CISF Salary: तीनों फोर्स की जिम्मेदारियां
– BSF: देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है।
– CRPF: आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है।
– CISF: सरकारी इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है।
देश सेवा का जज़्बा हो तो देर किस बात की? आज ही अपनी तैयारी शुरू करें और देश की सुरक्षा में अपना योगदान दें!