India News (इंडिया न्यूज),Central Bank Credit Officer Vacancy Reopen 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 थी, लेकिन अब बैंक ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए आवेदन प्रक्रिया को 6 मार्च से 10 मार्च 2025 तक के लिए दोबारा खोल दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 405 पद, ओबीसी के लिए 270 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद, अनुसूचित जाति के लिए 150 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 75 पद आरक्षित किए गए हैं। भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Bank Credit officer salary 2025: जानें आवेदन शुल्क और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क मात्र 150 रुपए रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

UP Police Head Operator Result 2025 Out: यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर रिजल्ट 2025 किया गया जारी, यहां करें क्लिक

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

Central Bank of India Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता सुनिश्चित करने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करें। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें। जल्द करें आवेदन, मौका हाथ से न जाने दें!