India News (इंडिया न्यूज), CISF Tradesman salary 2025:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जो गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है, कांस्टेबल ट्रेड्समैन के वेतनमान को 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित करता है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत वेतन दिया जाएगा, जो ₹21,700 से ₹69,100 तक होगा। इसके अलावा, कांस्टेबल को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, पेंशन और ग्रेच्युटी जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी। ये सभी लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुरूप होंगे।
CISF Tradesman Salary :कांस्टेबल की सैलरी और भत्ते
CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन को 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-3 में सैलरी दी जाएगी। इनके वेतन में महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता (MA), मकान किराया भत्ता (HRA) आदि शामिल होंगे।
– मासिक वेतन: ₹21,700 – ₹69,100
– महंगाई भत्ता: ₹1,736 (Z-श्रेणी), ₹4,340 (Y-श्रेणी), ₹6,510 (X-श्रेणी)
– HRA: 8% (Z-श्रेणी), 16% (Y-श्रेणी), 24% (X-श्रेणी)
– यात्रा भत्ता: पोस्ट के अनुसार अलग-अलग
– अधिकतम वेतन: ₹69,100
CISF Constable Salary: अन्य सुविधाएं और लाभ
CISF कांस्टेबल को वेतन के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिनमें शामिल हैं:
ड्रेस अलाउंस
विशेष ड्यूटी भत्ता
बोनस और इंश्योरेंस कवर
बच्चों की शिक्षा भत्ता
राशन मनी
मेडिकल क्लेम
पेंशन योजना (NPS के तहत)
CISF Constable Tradesman 2025: प्रमोशन और करियर ग्रोथ
CISF Recruitment 2025 में कांस्टेबल पद से प्रमोशन के कई अवसर मिलते हैं। बेहतर प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर उम्मीदवार हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और फिर सुबेदार मेजर तक पदोन्नति पा सकते हैं। CISF कांस्टेबल की नौकरी न केवल बेहतरीन सैलरी और भत्ते देती है, बल्कि रोजगार सुरक्षा और करियर ग्रोथ के अच्छे अवसर भी प्रदान करती है।
Read More About CISG Constable Tradesman vacancy | CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 |