India News (इंडिया न्यूज),SBI Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, SBI ने नौकरियों की बरसात कर दी हैं। ये उन युवाओं के लिए सुनेहरा मौका है जो बैंक में एक अच्छी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 18,000 नई भर्तियां करने जा रहा है। इनमें 13,500 से 14,000 पद क्लर्क स्तर के और करीब 3000 पद अधिकारी स्तर के होंगे। बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश करते इस बात की घोषणा की है।

आज राहुल गांधी को याद आ रहा जातिगत जनगणना, UPA काल में कानून मंत्री ने भी किया था अनुरोध, कांग्रेस ने कर दिया था खारिज

सालों बाद निकली भर्तियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्टेट बैंक की तरफ से पिछले एक दशक में की गई यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। वहीँ इस दौरान शेट्टी ने कहा कि, हम अपने तकनीकी कौशल को एक नए स्तर पर ले जाने जा रहे हैं और इसलिए इस भर्ती में करीब 1600 पद सिस्टम ऑफिसर के लिए होंगे। यह एक दशक में सिस्टम ऑफिसर की भर्ती की सबसे बड़ी संख्या भी है।

जानिए क्या बोले चेयरमैन

वहीँ इस दौरान स्टेट बैंक के चेयरमैन ने जानकारी दी और कहा, हमारी भर्ती योजना बैंकिंग में तकनीकी बदलाव को और गहरा करने की दिशा में एक कदम है। इससे यह भी साबित होता है कि बैंक तकनीक आधारित रास्ते पर आगे बढ़ने में लागत को आड़े नहीं आने देगा। हालांकि उन्होंने तकनीकी बदलाव की दिशा में किए जाने वाले निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बैंक की तकनीकी दक्षता के लिए निवेश में पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आई।

‘आधी जिंदगी गलतफहमियों में…’ बॉलीवुड स्टार्स की धज्जियां उड़ाने के चंद घटों बाद ही इंस्टाग्राम पर लौटे बाबिल खान, सभी से मांगी माफी