India News (इंडिया न्यूज),Job Alert: आयकर विभाग में नौकरी हासिल करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अगर आप भी आयकर विभाग से संबंधित योग्यता और दिचस्पी रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आप वैसे आयकर विभाग की सारी जानकारी उसकी आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है। इसके लिए आयकर विभाग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड II, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं।

  • जानिए किन पदों पर निकलेगी नौकरी
  • इस उम्र के लोगों को मिलेगी नौकरी

Remo D Souza Birthday: भूखे पेट सड़कों पर रातें गुजारी, दर-दर खाईं ठोकरें… फिर धर्म बदल हिन्दुओं से तोड़ा नाता! आज करोड़ों का मालिक है ये कोरियोग्राफर

जानिए किन पदों पर निकलेगी नौकरी

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आयकर विभाग के इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 5 अप्रैल या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 56 पद भरे जाने हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किन पदों पर नौकरियां निकली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए दो पदों पर नौकरी निकली हैं। वहीँ टैक्स असिस्टेंट (TA) के लिए 28 पदों पर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 26 पदों पर नौकरी निकली हैं।

इस उम्र के लोगों को मिलेगी नौकरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्टेनोग्राफर ग्रेड II और टैक्स असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए । वहीँ मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन 5 अप्रैल, 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन लिंक नियत तिथि की मध्यरात्रि 23:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

UP के इस गाँव का नाम है इतना घिनौना, बताते हुए शर्म से पानी पानी हो जाते हैं लोग, जानिए क्यों कर रहे इसे बदलने की मांग?