India News (इंडिया न्यूज),IAF Fighter Pilot salary 2025:अगर आपका सपना भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनकर देश की रक्षा करने और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का है, तो यह खबर आपके लिए है। फाइटर पायलट बनना न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि एक ऐसा करियर है जिसमें साहस, तेज दिमाग और असाधारण स्किल्स की जरूरत होती है। भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनने के कई रास्ते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

IAF Selection: कैसे बन सकते हैं फाइटर पायलट?

1. यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) परीक्षा से प्रवेश

12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) पास करने वाले छात्र यूपीएससी एनडीए परीक्षा देकर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ब्रांच में भर्ती हो सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।

2. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)

एयरफोर्स हर साल AFCAT का आयोजन करती है। इसके जरिए फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्राउंड ब्रांच में भर्ती होती है। AFCAT के लिए उम्मीदवारों को 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही ग्रेजुएशन में 60% अंक होने चाहिए। उम्र सीमा 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

BSF,CRPF,CISF Salary: देश सेवा का जुनून? BSF,CRPF और CISF में ऐसे बनाएं अपना करियर, जानिए सैलरी और भर्ती की पूरी डिटेल्स

3. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

अगर आपके पास एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट है, तो आप सीधे एसएसबी इंटरव्यू के जरिए भर्ती हो सकते हैं। इसके लिए 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के साथ ग्रेजुएशन में 60% अंक जरूरी है।

4. कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)

CDS के जरिए भी वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड और टेक्निकल ब्रांच में भर्ती होती है। इसके लिए 12वीं (पीसीएम) के साथ बैचलर डिग्री जरूरी है। उम्र सीमा 20 से 24 साल के बीच है।

भारतीय वायुसेना में रैंक और सैलरी

रैंक सैलरी (प्रति माह)
फ्लाइंग ऑफिसर ₹56,100 – ₹1,10,700
फ्लाइंग लेफ्टिनेंट ₹61,300 – ₹1,20,900
स्क्वॉड्रन लीडर ₹69,400 – ₹1,36,900
विंग कमांडर ₹1,16,700 – ₹2,08,700
ग्रुप कैप्टन ₹1,30,600 – ₹2,15,900
एयर कोमोडोर ₹1,39,600 – ₹2,17,600
एयर वाइस मार्शल ₹1,44,200 – ₹2,18,200
एयर मार्शल ₹1,82,200 – ₹2,24,100
एयर चीफ मार्शल ₹2,50,000

Military Salary: मिलिट्री सर्विस पे और अन्य भत्ते

फाइटर पायलट बनने के बाद आपको ₹15,500 प्रति माह मिलिट्री सर्विस पे मिलती है। इसके अलावा फ्लाइंग अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस और अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं। भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनकर आप देश के आसमान पर राज कर सकते हैं। अगर आपके अंदर जुनून, साहस और देशभक्ति की भावना है, तो आज ही तैयारी शुरू करें और आसमान में अपना परचम लहराएं!