India News (इंडिया न्यूज), Interview Dress Code: जब भी हम किसी जॉब इंटरव्यू (Job Interview Tips) की तैयारी करते हैं तो हमें कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। उदाहरण के लिए आप जहां इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी निकालें, उस प्रोफाइल के ऊपर नॉलेज रखें, साथ ही आपको इंटरव्यू में कैसे बर्ताव करना है और कैसे कपड़े पहनने हैं इसके बारे में भी जान लें। कई लोग ऐसे मौके पर ज्यादा इंप्रेशन डालने के चक्कर में कुछ ऐसा पहन लेते हैं जो उनका  बना काम बिगाड़ देता है। इसलिए जरुरी है कि बाकी तैयारी के साथ ही अपने आउटफिट्स को लेकर भी अलर्ट रहें।

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी भी इंटरव्यू में कपड़े ही इंटरव्यूअर पर पहला इंप्रेशन छोड़ते हैं। आपका आउटफिट आपके बारे में बहुत कुछ कहता है; जैसे आप कितने आत्मविश्वासी हैं। कहीं आप डरे हुए तो नहीं हैं आदि। जब कपड़ो का इतना असर पड़ता है नौकरी पाने में तो हमें इसके बारे में अच्छी जानकारी रखनी चाहिए।

ऐसे कपड़ों को कहें ‘NO’

याद रखें कभी भी इंटरव्यू में बहुत भड़कीले कपड़े पहनकर नहीं जाएं। जॉब इंटरव्यू देने के लिए जब भी जाएं तो उस वक्त अपने डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेटके साथ कपड़ो पर भी ध्यान दें। कपड़े कई बार आपकी नौकरी को पाने में और मौका गंवाने में अहम रोल अदा करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह के कपड़े जॉब मार्केट में आपकी जगह सुनिश्चित करने में मददगार होते हैं।

आउटफिट का कलर

आप एक इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं कोई फैशन शो के लिए नहीं। इसलिए कभी भी ज्यादा हाई फाई कपड़े ना पहनें। रंग वही चुनें जो आप पर जंचता है।

जॉब लेवल

आप इंटरव्यू किस पोस्ट के लिए देने जा रहे हैं वह भी ध्यान रखें और उसी के हिसाब से कपड़े पहने। बता दें कि हल्की क्वॉलिटी या पैटर्न वाले कपड़ो को अवॉइड करें।

जॉब का कल्चर

हर जगह का जॉब कल्चर अलग- अलग होता है इसलिए वहां के जॉब कल्चर को समझें। उसी के हिसाब से ड्रेस अप हों। तो इंटरव्यूअर पर अच्छा इंप्रेशन होगा।

यह भी पढ़ें:-