India News (इंडिया न्यूज),NDA 2 Exam date released 2025:नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए NDA 1 परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी को समाप्त हो चुकी है। इस बार कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 27 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अब जिन उम्मीदवारों ने NDA 1 के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
NDA 2 Exam Notification 2025: NDA 2 के लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे!
जो उम्मीदवार NDA 1 में आवेदन नहीं कर सके, उनके लिए एक और मौका आने वाला है। NDA 2 परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 28 मई को जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
NDA 2 exam Date 2025: कैसे करें तैयारी?
NDA परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। ऐसे में उम्मीदवारों को गणित, जनरल एबिलिटी टेस्ट, करंट अफेयर्स और फिजिकल फिटनेस पर खास ध्यान देना चाहिए। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। NDA परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का अवसर मिलता है। यह परीक्षा देश की रक्षा सेवाओं में जाने का सबसे प्रतिष्ठित रास्ता है।
युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे NDA 2 के लिए आवेदन की तारीखों पर नजर बनाए रखें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं!