India News (इंडिया न्यूज), PM Internship Scheme 2025 : अगर आप देश की टॉप कंपनियों में काम करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस स्कीम में देश की टॉप 300 से ज्यादा कंपनियां इसके तहत 1 लाख 19 हजार से अधिक इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं। बता दें कि इस स्कीम में 21 से 24 साल के बीच वाले कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए यूजर्स को पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा । 12 मार्च तक आप यहां से आवेदन कर सकते हैं।

लोगों की सहुलियत के लिए इस राउंड में आवेदक अपनी पसंद के जिले और राज्य, सेक्टर के आधार पर अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके मद्देनजर अगर आपको कोई एक ऑफर पसंद नहीं आया तो आप दूसरी इंटर्नशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आवेदन करते समय आयु सीमा समेत कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिन कैंडिडेट्स के माता-पिता या दोनों में से कोई एक भी सरकारी नौकरी में है तो वे इस सरकारी इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

कहां पर मिलेगी इंटर्नशिप?

इस स्कीम के अंतर्गत चयनित युवाओं को कुल 25 क्षेत्रों में सवा लाख से ज्यादा पदों पर इंटर्नशिप मिलेगी। जिनमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, एग्रीकल्चर, फार्मा, जेम्स एंड जूलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए योग्यता और अवसर

  • योग्यता                                  पद
  • ग्रेजुएशन                              36901
  • 10वीं                                    24696
  • आईटीआई                          23629
  • डिप्लोमा                              18589
  • 12वीं                                   15142

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ये लोग कर सकते हैं आवेदन?

1. 21 से 24 साल की उम्र के युवा ही पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवदेन कर सकते हैं।
2. परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
3. बीटेक, एमबीए, सीए आदि प्रोफेशनल डिग्री नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सिर्फ 10, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम,         बीसीए, बीबीए और बीफार्मा किए हुए अभ्यर्थी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
4. माता या पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।

MP Excise Constable Vacancy 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका सरकारी नौकरी में निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

कितनी मिलेगी सैलरी ?

कहीं पर भी नोकरी करने ले पहले ये जानना जरूरी होता है कि वहां पर सैलरी कितनी मिलेगी। पीएम इंटर्नशिप स्कीम की बात करें तो वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक चयनित युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे। इनमें से 4500 केंद्र सरकार देगी और 500 रुपये वह कंपनी देगी, जिसमें आपको इंटर्नशिप मिली है। इसके अलावा, युवाओं को एकमुश्त 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। पेड इंटर्नशिप में काफी कुछ सीखने का अवसर मिल सकता है।

ऐसे करें अप्लाई?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए ऑफिशयल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होगा। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा। उस पर अपनी शैक्षिक योग्यता, जिला, जिस क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहते हैं जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में युवाओं को दी बड़ी सौगात, निकाल दीं 4000 वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन?