India News (इंडिया न्यूज),UPSC vacancy 2025:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के तहत हिंदी, इतिहास, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, ज्योग्राफी, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र सहित विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, ताकि किसी भी गलती की स्थिति में आवेदन रद्द न हो जाए।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता और आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री होनी चाहिए। साथ ही NET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

– आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सजने जा रहा चुलकाना धाम! ढोल नगाड़ों की थाप पर होगी श्री श्याम बाबा की आरती, बेहतरीन तरीके से हो रहे इंतजाम

डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के लिए योग्यता और आयु सीमा

डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पद के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है।

– आयु सीमा: सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

– जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है।
– एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए।