India News (इंडिया न्यूज), WCL 2024: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 15 अक्टूबर से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा है।

कितने पदों पर निकलती है भर्ती

कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 902 पदों को भरेगी। कुल पदों में आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 841 पद और फ्रेशर्स ट्रेड अप्रेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) के 61 पद शामिल हैं। आइए जानते हैं आवेदन करने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए और आयु सीमा क्या होनी चाहिए।

क्या है आवेदन पात्रता

ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीटी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

Police Bharti: पुलिस विभाग में निकली 1,360 पदों पर भर्ती, यहां पढ़े पूरा डिटेल्स

क्या है आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जा कर उसके होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें। इसको खुलने के बाद ट्रेड अप्रेंटिस पर जाएं। अब आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।

अपरेंटिस भर्ती 2024: कैसे होगा चयन?

इन पदों के लिए आवेदकों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

PM Internship Scheme 2024: देश के टॉप कंपनियों में काम करने का मौका, करोड़ों युवाओं कर सकते हैं इसमे अप्लाई, हर महीने इतने पैसे मिलेंगे