india news Romance in monsoon:मानसून का मौसम अपने लव लाइफ में रोमांस करने का मौसम होता है। इस मौसम में अपने पार्टनर के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लेना, साथ बैठकर बारिश को निहारते रहना, तो आज ही इन आइडियाज को करें ट्राई और भरें अपनी जीवन में प्यार के रंग।यह सभी एक्टिविटीज आपके प्यार को खास बनाने का काम करती है। तो अगर आप बारिश के कारण घूमने-फिरने का प्लान नहीं कर पा रहे है, तो आप मानसून के मौसम में अपने प्यार को और बढ़ा सकते है।

मूवी नाइट

अपने प्यार को बढ़ाने के लिए मूवी नाइट का भी प्लान कर सकते हैं। अपनी पसंद की कोई मूवी देखकर अपने पार्टनर के साथ एनजॉय कर सकते है।

पार्टनर के साथ गेम प्लान करें

बारिश में बाहर जाने का मन नहीं है तो आप अपने इंडोर डेट का प्लान करें। इस इंडोर डेट में आप पार्टनर के साथ बोर्ड गेम्स खेलने का प्लान कर सकते हैं।

साथ में बनाएं ब्रेकफास्ट

अगर आपको बारिश के मौसम में भजिए खाने का मन है तो बरसती फुहारों के बीच सिर्फ अपनी पार्टनर से अकेले कुछ काम नहीं करने दें, बल्की दोनों लोग मिलकर कोई भी काम करे अगर आप भजिए बना रहे है तो दोनों लोग मिलकर रसोई में भजिया बनाए। वे भजिए बनाए और आप चाय बनाएं और साथ में बैठकर खाएं। लंच भी साथ- में मिलकर तैयार करे और साथ में बैठकर लंच करें।

साथ में बैठकर गाने सुनें

बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ नगमें का आनंद ले। अगर बारिश बहुत तेज हो तो मानसून गाने का सुनें और आंखे मूंद कर साथ में डान्स करें। और दोनों लोग अपने प्यार की बातें करें।

दूर ड्राइव पर निकल जाए

बारिश के मौसम में पैदल जाना आसान नहीं है तो अपने गाड़ी से पार्टनर को लेकर कहीं दूर ड्राइव पर निकल जाए। इस बहाने आपको जीवन में प्यार और बढ़ेगी।