अपनी शादी का दिन हम सबके लिए अहम होता है और इस दिन के लिए अपने लुक को बेहद खास तरह से हम डिजाइन करते हैं। आजकल तरह-तरह के डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह की ऑउटफिट को कैसे स्टाइल करना चाहिए? यह जानना बेहद जरूरी होता है ताकि आप परफेक्ट नजर आए इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हल्दी सेरेमनी के लुक्स जिन्हें आप कैरी कर के लगा सकती है अपने हल्दी आउटफिट में चार चांद-
मल्टी-कलर लहंगा

इस तरह के लहंगे एवरग्रीन होते हैं अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे आपके बॉडी शेप के लिए परफेक्ट होंगे ज्वेलरी के लिए आप फ्लोरल वर्क को चुन सकती हैं ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए मल्टी-कलर के आई मेकअप को चुनें और लिप्स को न्यूड ही रखें।

फ्लेयर लहंगा

आजकल इस तरह का मल्टी-कलर का लहंगा काफी चलन में नजर आ रहा है। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप पतली और लंबी हैं तो ऐसा लहंगा आप पर सूट करेगा।इस तरह के लहंगे के साथ ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप मेकअप में लिप्स के लिए न्यूड कलर को चुनें और आई मेकअप के लिए ब्राउन या पिंक कलर को चुन सकती हैं।

रफल साड़ी

अगर आप प्लेन ऑउटफिट पहनना चाहती हैं तो इस तरह की रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि ऐसी साड़ी आपको करीब 1500 से 2000 रुपये तक में मिल जाएगी। लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप बेल्ट को कैरी कर सकती हैं। ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए पीच कलर को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए फ्लोरल वर्क बेस्ट रहेगा, लेकिन अगर आप असली फूलों से बनी ज्वेलरी चुनती हैं तो आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।