India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: राजधानी दिल्ली में अगले वर्ष अप्रैल 2024 के बाद  सरकार बिजली के नए प्रशुल्क लागू करने जा रही है। इस नए प्रशुल्क के अनुसार, अगर आप रात में एसी-कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। वहीं दिन में खपत होने वाली बिजली वर्तमान टैरिफ से सस्ती होगी, जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा। जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा।

सौर ऊर्जा का होगा प्रयोग

जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा, इसकी वजह है कि दिन में सौर ऊर्जा चलित बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस बड़ी वजह ये है कि सौर ऊर्जा से बिजली का दिन में उत्पादन होता है, इसलिए बिजली वितरण कंपनियां दिन में सौर ऊर्जा से बनी बिजली की खरीद कर इसकी आपूर्ति करेगी।

बिजली कंपनी और कंज्यूमर दोनों मिलेगा फायदा

बिजली मंत्री का कहना है कि इस व्यवस्था से बिजली कंपनी और कंज्यूमर दोनों को ही फायदा होगा क्योंकि सौर ऊर्जा से बनी बिजली सस्ती होती है तो दिन में बिजली खपत करने पर लोगों का बिल काम आएगा। वहीं रात में बिजली की दर में 10 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा होने से लोग इस दौरान किफ़ायत से बिजली खर्च करेंगे।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करने होंगे मोबाइल बंद, मंदिर समिति ने जारी किए निर्देश