India News (इंडिया न्यूज),PM Kisan 15th Installment: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को फायदा हो रहा है। छोटो एवं लघु किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब तक इसकी 14 किस्त जारी की जा चुकी हैं। 15वीं किस्त जारी करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है। अगर आप पहले से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके बैंक खाते में 15वीं किस्त की धनराशि आएगी। जिन किसानों ने आवेदन नहीं किया है उनकी किस्त नहीं आएगी।

साल में 3 बार आती है किस्त

15वीं किस्त को लेकर किसान बेहद उत्साहित हैं। सरकार सीधा किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि भेजती है। इस योजना के तहत किसानों को एक साल में 3 किस्त दी जाती है। एक साल में एक किसान को 6 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। 2 – 2 हजार रुपए की किस्त जारी की जाती हैं।

इससे 27 जुलाई को सरकार ने पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी की थी। अगर एक किसान हैं और आपको एक भी बार इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

इतने दिनों में आएगी 15वीं किस्त

साल के अंत तक 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर सकती है। फिलहाल, चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 30 नवंबर से पहले किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि कि 15वीं किस्त आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Iron Dome: इजरायल के लिए ब्रह्मास्त्र बना आयरन डोम, ये है इसकी खासियत