Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारत में समलैंगिक विवाहों के वैधीकरण के संबंध में दाखिल याचिकाओं की सुनवाई शुरू की थी। केंद्र सरकार की ओर से इसके विरोध में दलीलें दी गईं ऐसे में कोर्ट ने कहा कि हम बीच का रास्ता निकाल रहे हैं। मामले की सुनवाई अभी जारी है जहां एक ओर अपने देश में सेम सेक्स मैरिज को लेकर इतना सब हो रहा है, वहीं कई देश ऐसे भी हैं, जो समलैंगिक विवाह की अनुमति देते हैं और उसे वैध मानते हैं।

इन देशों में वैलिड होती है समलैंगिक शादी

  • क्यूबा
  • कनाडा
  • न्यूजीलैंड
  • नीदरलैंड
  • पुर्तगाल
  • उरुग्वे
  • एंडोरा
  • स्विटरलैंड
  • कोस्टा रिका
  • ऑस्ट्रिया
  • ताइवान
  • स्लोवेनिया
  • चिली
  • स्वीडन
  • मेक्सिको
  • दक्षिण अफ्रीका
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • कोलंबिया
  • ब्राज़िल
  • अर्जेंटीना
  • ब्रिटेन
  • डेनमार्क
  • फिनलैंड
  • फ्रांस
  • जर्मनी
  • आइसलैंड

कितने देशों में समलैंगिकता अवैध है?

करीब पांच देशों में समलैंगिक संबंधों पर मौत की सजा तक दी जा सकती है, इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मॉरिटानिया जैसे देश शामिल हैं। दूसरी तरफ 70 देशों में समलैंगिक संबंध या अप्राकृतिक संबंध विभिन्न प्रकार के अपराध की श्रेणी में देखा जाता है।

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही जारी, मुकुल रोहतगी ने कहा मैं असंवैधानिक बात नहीं कर रहा हूं