इंडिया न्यूज, हरियाणा कैथल Two-migrant-laborers-died-in-a-road-accident-in-kaithal: हरियाणा के कैथल जिले में शुक्रवार सुबह चार बजे गांव करोड़ा के पास एनएच 152 डी पर सडक़ हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर घायल हो गए। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय बठिंडा पंजाब निवासी अजीत उर्फ मस्तान और 22 वर्षीय सहारनपुर निवासी सोनाउल के रूप में हुई है। इस हादसे में सीवन निवासी कर्ण सिंह और सहारनपुर निवासी ऋषि घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
पूंडरी थाना इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
इस तरह से हुआ हादसा
ठेकेदार प्रदीप ने बताया कि चारों मजदूर वीरवार को रात तक काम करने के बाद हाईवे पर सो रहे थे। हांलाकि उन्होंने सुरक्षा को लेकर जनरेटर और छोटा हाथी खड़ा किया हुआ था। सुबह करीब चार बजे एक ट्रक चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए चारों को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना कंपनी के दूसरे मजदूरों को मिली तो मौके पर पहुंचे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूंडरी थाना पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। निर्माण एजेंसी के वाहन में दोनों मृतकोंं को लेकर जिला सिविल अस्पताल में पहुंचे। बताया जा रहा है कि सोनाउल की एक साल पहले शादी हुई थी।
Read More: रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5636 पदों पर निकली भर्ती, कब तक करें आवेदन जानिए यहां