India News (इंडिया न्यूज), Jeevan Anand Scheme Benefit : नौकरी लगने के बाद हर कोई अपनी कमाई से भविष्य के लिए बचत करना चाहता है। इसके लिए वे कई पॉलिसी लेते हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बचत योजनाएं सुरक्षा और रिटर्न दोनों के लिहाज से काफी लोकप्रिय हैं। बड़ी संख्या में लोग इनकी पॉलिसी का लाभ उठाते हैं। अगर आप छोटी-छोटी बचत करके भविष्य के लिए बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं तो LIC की जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए काफी उपयोगी है। इस पॉलिसी में आप रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।
कम प्रीमियम में बड़ा फंड
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी की तरह है। जब तक आपके पास पॉलिसी है, तब तक आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस स्कीम में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं। LIC की इस स्कीम में बीमित राशि कम से कम 1 लाख रुपये है, जबकि कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
कैसे काम करेगी यह पॉलिसी
जीवन आनंद पॉलिसी में आपको हर महीने सिर्फ 1358 रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं। पॉलिसी के तहत अगर आप 35 साल तक 45 रुपये प्रतिदिन बचाकर निवेश करते हैं तो इस स्कीम की मैच्योरिटी के बाद आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी। अगर सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम को देखें तो यह करीब 16,300 रुपये होगी। अगर आप इस LIC पॉलिसी में 35 साल तक हर साल 16,300 रुपये निवेश करते हैं तो कुल जमा रकम 5,70,500 रुपये होगी।
मिलेंगे 4 तरह के राइडर
हालांकि LIC पॉलिसी में पॉलिसीधारक को टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन पॉलिसी पर 4 तरह के राइडर मिलते हैं। इनमें एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सिडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट को भी जोड़ा गया है। यानी अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा। वहीं, यदि पॉलिसी परिपक्व होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो नामिती को बीमित समय के बराबर धनराशि मिलती है।