India News (इंडिया न्यूज), Akshaye Khanna: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस ऐतिहासिक ड्रामा में वह मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिल रही है। लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद अक्षय एक बार फिर इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर, संघर्ष और खासकर अपने झड़ते बालों से जुड़ी भावनाओं को साझा किया।

कम उम्र में गंवाने लगे बाल

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने खुलासा किया कि *19-20 साल की उम्र से ही उनके बाल झड़ने लगे थे, जिससे उनका आत्मविश्वास बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि जब वह खुद को शीशे में देखते थे तो बहुत निराश हो जाते थे। उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा, “यह वैसा ही था जैसे किसी पियानो बजाने वाले की उंगलियां टूट जाएं।”

सामने आई इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ की रिलीज डेट, प्रोमो में ‘कुछ कुछ होता है’ वाला सीन देख फैंस ने पकड़ा माथा

गंजेपन की वजह से छूटे कई बड़े प्रोजेक्ट्स

अक्षय खन्ना ने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरत चेहरा होना बहुत जरूरी है, खासकर हीरो के लिए। उन्होंने स्वीकार किया कि गंजेपन की वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स निकल गए, जिससे उन्हें गहरा धक्का लगा।

बॉलीवुड में अक्षय खन्ना का सफर

मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय ने 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हालांकि, ‘बॉर्डर’ फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दी और उनकी अदाकारी को सराहा गया। इसके बाद भी वह अपने पिता की तरह सुपरस्टार नहीं बन पाए, लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिलहाल, अक्षय खन्ना ‘छावा’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं और उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।

गाजे-बाजे के साथ शुरू हुए आदर- अलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन, मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे ये सितारे