India News (इंडिया न्यूज), Dia Mirza: बॉलीवुड की दुनिया जितनी अंदर से फ़िल्मी है उससे कहीं ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी फ़िल्मी है। लगभग हर स्टार के निजी जीवन में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जिनको सुनकर लोग दंग रह जाते हैं। कहानी दिया मिर्जा की भी कुछ ऐसी ही है। दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी। दीया मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अच्छी फिल्में करना चाहती थी, लेकिन निर्देशकों का मानना था कि मैं हर फिल्म और हर किरदार के लिए फिट नहीं हूं और इस वजह से मुझे कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है।
खूबसूरती बनी दुश्मन
इस बारे में दीया मिर्जा ने आगे बताया कि उनकी अत्यधिक खूबसूरती की वजह से उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया। जिसकी वजह से वह आज तक बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं। आपको बता दें कि दीया मिर्जा कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दीया मिर्जा की मां बंगाली हिंदू थीं, जबकि उनके पिता फ्रैंक हेड्रिक जर्मन क्रिश्चियन थे, लेकिन जब वह महज 4 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। जिसके बाद दीया मिर्जा की मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से दूसरी शादी कर ली, इसलिए अभिनेत्री ने मुस्लिम सरनेम अपना लिया’
भोपाल में पहली बार “प्रवासी मध्यप्रदेश समिट” का आयोजन, दुनियाभर से प्रवासी उद्योगपति होंगे शामिल
क्यों ग्रेजुएशन की छोड़ी पढाई?
दीया मिर्जा ने फिल्मों से पहले बतौर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव काम किया। इसके बाद वह मॉडलिंग में आ गईं। इसके बाद वह लिप्टन, इमामी जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में नजर आने लगीं। फिर उन्हें इतना काम मिलने लगा कि उन्हें अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी। जिस साल लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, उसी साल दीया मिर्जा ने मिस एशिया पैसिफिक का अवॉर्ड जीता। उन्हें 2005 में खूबसूरती के लिए ग्रेट वूमेन अचीवर अवॉर्ड मिला। जिसमें सैफ अली खान और आर माधवन के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। वह रातों-रात सनसनी बन गईं। दीया मिर्जा कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘दास’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘संजू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वह बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की कोफाउंडर हैं। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘वन इंडिया स्टोरीज’ लॉन्च किया।
Delta Plane Crash : Canada के Toronto Airport पर Landing के वक्त पलटा विमान, 18 घायल | India News