India News(इंडिया न्यूज), Donald Trump on Ivanka Trump: जेलेंस्की से जोरदार बहस के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर काफी चर्चा हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से पीछे नहीं हटते और अपने मजेदार बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कई बार तो उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उनकी काफी चर्चा हुई। अब चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर से उनका इंटरव्यू याद आ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने इवांका को लेकर क्या कहा…
जब इवांका ट्रंप 16 साल की थीं
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये बात साल 1997 की है, जब इवांका ट्रंप 16 साल की थीं और मिस टीन यूएसए प्रतियोगिता को होस्ट कर रही थीं. उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने इस इवेंट में वहां मौजूद मिस यूनिवर्स से पूछा था कि क्या आपको मेरी बेटी हॉट नहीं लगती? वो हॉट है ना? आपको बता दें कि पिछले चुनाव में इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार थीं और चुनाव प्रचार में उनके साथ थीं। उस वक्त इवांका ने कहा था कि मेरे पिता हम सभी के लिए हर दिन कड़ी लड़ाई लड़ते हैं।
बेटी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग
इसी तरह हॉवर्ड स्टर्न शो में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी बेटी इवांका के लिए वोलुप्टस शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब आकर्षक, कामुक आदि होता है और उन्हें एक बेहतरीन लड़की कहा। इसके बाद उन्होंने फिर से इवांका की तारीफ की और कहा कि इवांका दुनिया की सबसे बड़ी सुंदरियों में से एक हैं।
उसका फिगर अच्छा है
एक बार उन्होंने इवांका के बारे में कहा था, ‘मेरी बेटी इवांका 6 फीट लंबी है, उसका शरीर अच्छा है और उसने मॉडल बनकर खूब पैसा कमाया है।’ डेली स्टार की एक रिपोर्ट बताती है कि 2006 में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार यहां तक कह दिया था, ‘उसका फिगर अच्छा है। अगर इवांका मेरी बेटी नहीं होती तो मैं शायद उसे डेट कर रहा होता।’ हालांकि ट्रंप ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी और वह अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं और बेबाक बयान देते रहते हैं।