India News(इंडिया न्यूज), Farah Khan: समय रैना के शो से जुड़े रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक और विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद किसी और से नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान से जुड़ा है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, उन्होंने होली के त्योहार को छपरियों का त्योहार बताया है, जिसके बाद कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा हो रही है।
लोगों ने लगाई लताड़
फराह खान इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘सेलिब्रिटी साईं मास्टर शेफ’ को होस्ट कर रही हैं। इस शो के हालिया एपिसोड का एक क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में फराह खान कैमरे के सामने आकर कहती नजर आ रही हैं, “होली सभी छपरी लड़कों का त्योहार है, इसे याद रखना।”
KRK ने साधा निशाना
केआरके ने फराह खान का यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “फराह खान ने होली मनाने वाले लड़कों को छपरी कहा है।” इसके बाद तो यूजर्स की कमेंट्स की लाइन लग गई और उन्होंने शाहरुख खान को भी नहीं बख्शा। एक यूजर ने लिखा, “क्या शाहरुख खान, जो हर साल अपने बंगले में होली मनाते हैं, फराह के लिए भी छपरी हैं?”
लोगों ने एक्ट्रेस पर की मुकदमे की मांग
एक्स कैप्टन नाम के यूजर ने फराह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “होली सभी छपरी बॉयज का पसंदीदा त्योहार है।” फराह के इस बयान को लिखते हुए यूजर ने आगे लिखा, “फराह खान जैसी सेलेब्स के लिए हिंदू त्योहारों का अनादर करना आम बात हो गई है। समय की जगह उनके जैसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए, लेकिन चूंकि वह बॉलीवुड की सदस्य हैं, इसलिए कोई नतीजा नहीं निकलेगा।”
CM Yogi को किसने भेजी खून से लिखी चिट्ठी? सनातनियों को लेकर कर डाली बड़ी मांग