India News (इंडिया न्यूज), Groom Rejects Dowry: शादी करने के बाद दो लोग एक दूसरे के साथ आपस में जुड़ जाते हैं। जब एक शादी होती है तो इसमें न केवल दो लोग बल्कि दो परिवार एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं। भारतीय शादियां बहुत ही शानदार और भव्य होती हैं। क्योंकि लोग शादियों में खूब दबा पैसा खर्च करते हैं, हमेशा से लड़की पक्ष वाले लोग वर पक्ष को दहेज देते आये हैं जिसके लिए पैसों की व्यवस्था भी रखनी पड़ती है। भले ही दहेज एक बुरी परम्परा हो और कानूनन जुर्म हो फिर भी शादियों में लड़की पक्ष के लोग दहेज देते हैं।
कुछ लोग आज भी दहेज को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब इस गलत प्रथा के खिलाफ खुद सामने आकर आवाज़ उठा रहे हैं। भले ही ऐसे लोगों कम हैं। जब कोई ऐसी घटनाएं घटित होती है सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है, इस दौरान लोग दहेज प्रथा के खिलाफ सामने आकर विरोध करते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस वीडियो में मंडप में बैठे दूल्हे ने सबके मेहमानों और घरवालों के सामने ही दहेज के पैसे स्वीकार करने से साफ मना कर दिया।
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
लोगों को दे डाली मिशाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी में रिकॉर्ड किया गया है । दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शादी होने से पहले एक दूल्हे का तिलक हो रहा है, इस व्यक्त लड़की पक्ष के लोग लड़के वालों को पैसों का चढ़ावा देते हैं। लेकिन जैसे ही दुल्हन का भाई होने वाले दूल्हे को पैसों से भरी थाली देता है तो दूल्हा ने उसी समय लेने से इंकार कर देता है। इस रस्म को दूल्हे ने बस एक सिक्का और एक नारियल लेकर पूरा किया।
लोग रह गए दंग
जब दूल्हे ने खुद सामने आकर दहेज लेने से मना कर दिया तो वहां खड़े सभी लोग हैरानी से उसे देखने लगे और पीछे खड़ी महिलाएं चीखने लगीं। कई लोग तो यह सब देख कर अलग अलग चेहरे बनाने लगे। लेकिन, सोशल मीडिया पर लोगों ने यह वीडियो देख कर दूल्हे की तारीफों के पुल बांध दिए। इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं, यह शादी अच्छी-खासी फेमस हो गई है।
डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, UP के विधायकों को मिलेगी ये फ्री सुविधा