India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp Hidden Feature: हर वर्ग के लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp पर आपको बच्चे, बूढ़े या जवान सभी मिल जाएंगे। वहीं, इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कैसा हो कि अगर आपको दोनों का कॉम्बो देखने को मिल जाए? जी हां! अब आप WhatsApp पर ही कोई भी Instagram रील देख सकते हैं। इसके लिए आपको Instagram पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आप WhatsApp पर किसी की भी प्रोफाइल सर्च करके उसकी रील देख सकते हैं।
अगर आप WhatsApp पर Instagram रील देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp पर जाएं। इसके बाद Meta AI के ब्लू सर्कल पर क्लिक करें।
कैसे कर सकते हैं यूज?
इस पर क्लिक करने के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। यहां आपको AI चैटबॉट को प्रॉम्प्ट करना है। जैसे आप फोटो जेनरेट करने के लिए आर्टिकल लिखवाने के लिए लिखते हैं। आप Meta AI – Show Some Reels of ABP News को बता सकते हैं, इसके रिजल्ट में आपको कई रील देखने को मिलेंगी, जिन पर क्लिक करके आप कोई भी रील देख सकते हैं।
ये है पूरी प्रक्रिया
इसके लिए आपको WhatsApp पर सर्च बार में जाकर @MetaAI लिखकर सर्च करना है। आपको Meta AI का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। यहां स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। इसके बाद आपका Meta AI एक्टिव हो जाएगा। अब आप इस चैटबॉट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
NZ vs PAK: इतनी बुरी मार… 5वें मैच में घुटनों पर आए पाकिस्तानी खिलाड़ी! घर बुलाकर 4-1 से हराई सीरीज