India News (इंडिया न्यूज), Khelo India Youth Games 2025: 4 मई, 2025 को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ होगा। खास बात यह है कि पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिली है। जिसको लेकर तैयारी अब अंतिम दौर में है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार की राजधानी पटना समेत गया, राजगीर, भागलपुर और बेगूसराय में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 15 मई तक आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूरे देश से 8500 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पूरे देश से 1500 टेक्निकल स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के डीजी सह सीईओ रविंद्र संकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिए बिहार पूरी तरीके से तैयार है और इसमें बिहार सरकार के सभी विभागों से पूरा सहयोग मिल रहा है।
अंतिम दौर में है कार्यक्रम की तैयारी
कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है और पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कंट्रोल एंड कमांड रूम भी बनाया गया है। जिसमें 24 घंटे टीम काम कर रही है। ताकि गेम्स में शामिल होने आने वाले खिलाड़ियों और अन्य लोगों को किसी तरह की तकलीफ ना हो सके।