India News(इंडिया न्यूज), Mawra Hocane: हाल ही में जब बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 9 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया। यह कलेक्शन फिल्म की रिलीज के समय से कई गुना ज्यादा था। फिल्म की हीरोइन और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मारवा होकेन की भी काफी तारीफ हुई है। इस रोल में मारवा को काफी पसंद किया गया। मारवा ने इसी साल आमिर गिलानी से शादी की है। मारवा के पति आमिर गिलानी पाकिस्तान के दिग्गज वकील और मंत्री सैयद इफ्तिखार हुसैन गिलानी के पोते हैं। मारवा के दादा ससुर ने भी 80 साल की उम्र में शादी की थी। इतना ही नहीं शादी के वक्त मारवा के दादा की दुल्हन की उम्र महज 21 साल थी।
80 साल की उम्र में दादा बने दूल्हा
मारवा होकेन एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने भारत में भी कई प्रोजेक्ट में काम किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के बाद मारवा होकेन को अब भारत में काम नहीं मिलता। मारवा होकेन के पति आमिर गिलानी पाकिस्तान के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मारवा ने इसी महीने पिछले हफ्ते आमिर गिलानी से शादी की थी। आमिर गिलानी के दादा सैयद इफ्तिखार हुसैन गिलानी भी दिग्गज वकील और पाकिस्तान के पूर्व कानून मंत्री रह चुके हैं। इफ्तिखार गिलानी ने 2021 में अपनी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। गिलानी ने 80 साल की उम्र में 21 साल की लड़की से शादी की थी। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी किया था। अब मारवा होकेन इस परिवार की बहू बन गई हैं। मारवा ने आमिर गिलानी को अपना पति चुना है।
‘होली छपरियों का…’, हिन्दुओं के त्यौहार पर फराह खान ने किया भद्दा कमेंट, भड़क गए सनातनी
फिल्म में मारवा का किरदार रहा काफी शानदार
आपको बता दें कि मारवा ने 2013 में टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां मारवा ने छोटे-छोटे किरदारों से अपनी जगह बनाई और टीवी स्टार बन गईं। कुल 3 सीरियल करने के बाद मारवा को 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ नाम की बॉलीवुड फिल्म में कास्ट किया गया। इस फिल्म में मारवा का किरदार काफी शानदार था और लोगों को काफी पसंद भी आया। लेकिन मारवा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद मारवा ने कुछ और बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम किया। लेकिन कुछ समय बाद भारत ने आतंकवाद के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया। तब से मारवा को भारत में भी काम नहीं मिल रहा है। पाकिस्तानी कलाकार आज भी यहां काम करने का सपना देखते हैं।
री-रिलीज में फिल्म ने कमाए करोड़ों
आपको बता दें कि मारवा होकेन की फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि मारवा की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के गाने सुपरहिट रहे थे। फिल्म को लेकर मारवा काफी उत्साहित भी थीं। लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कमाई की। लेकिन जब 9 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई तो हिट हो गई। फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर निर्माताओं को खुश कर दिया। फिल्म हिट होने के बाद मारवा को भारत में काम मिल सकता था। लेकिन अब बैन की वजह से उन्हें बॉलीवुड के सपने ही देखने पड़ेंगे।
Dhanashree-Yuzvendra Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक | Breaking News