India News (इंडिया न्यूज), Nadaaniyan OTT Release Date: सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है और इसके साथ एक प्यारा प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है। जो लोग सैफ अली खान के बेटे के डेब्यू का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उन्हें बता दें कि अब इस फिल्म की रिलीज का समय नजदीक आ गया है। ‘नादानियां’ का प्रोमो वीडियो शेयर कर बताया गया है कि यह फिल्म OTT पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की डिजिटल रिलीज की पूरी जानकारी भी शेयर की गई है।
कब होगी रिलीज?
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। फिल्म का एक प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देखकर। नादानियां 7 मार्च को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें।’
क्लासरूम में बैठे हैं इब्राहिम
यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है। प्रोमो वीडियो में मेकर्स ने ‘कुछ कुछ होता है’ के मशहूर कॉलेज सीन को मजेदार तरीके से रीक्रिएट किया है। इस सीन में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर कॉलेज स्टूडेंट्स की तरह क्लासरूम में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रोफेसर मिस ब्रेगेंजा यानी अर्चना पूरन सिंह क्लास लेने पहुंचती हैं और उनसे प्यार-मोहब्बत से जुड़े सवाल पूछती नजर आती हैं। इसमें खुशी कपूर यानी पिया जय सिंह जवाब नहीं दे पाती हैं। लेकिन जब यही सवाल अर्जुन मेहता यानी इब्राहिम अली खान से पूछा जाता है तो वह अपने जवाब से सबका दिल जीत लेते हैं।
क्या बोले लोग?
हालांकि, इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने कहा है- मिस ब्रेगेंजा ही एकमात्र वजह होंगी जिसकी वजह से मैं यह फिल्म देखूंगा। एक ने कहा- वह रणबीर कपूर से इतने मिलते-जुलते क्यों दिखते हैं? एक अन्य ने कहा – एक प्रतिष्ठित दृश्य को सफलतापूर्वक बर्बाद कर दिया गया है।
कौन सी होगी इब्राहिम की अगली फिल्म?
इस फ़िल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है और करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने सह-निर्माण किया है। फ़िल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘नादानियां’ के बाद, इब्राहिम अली खान ‘सरज़मीन’ में नज़र आएंगे, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।